Skip to content

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है और कैसे अप्लाई करे?

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है और कैसे अप्लाई करे?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई करना है या अगर आप सीएससी केंद्र के संचालक भी है तो ये आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हमने सीएससी क्या है इसके लिए पात्रता क्या है और इसमें अप्लाई कैसे करे? अगर आप सीएससी केंद्र के संचालक है तो आप इस आर्टिकल में सीएससी के माध्यम से कौन कौन से पुराने और नए चीजों के लिए अप्लाई कर सकते है।

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है?

सीएससी का मतलब है की कॉमन सर्विस सेण्टर जिसका आम भाषा में मतलब निकाला जाए तो एक ही छत के निचे से आपके सभी तरह के काम को करने की सहूलियत चाहे वो किसी भी तरह की सरकारी काम हो या बैंक से जुड़े काम आप अपने शहर या किसी भी छोटे गाँव या कस्बे के एक ही छत के निचे से।

साथ ही ये आपको एक सफल उद्यमी बनाता आजकल के इस दौर में हरेक काम को काम समय में और डिजिटल किया जाने लगा है इसी क्रम में गोवेर्मेंट और कुछ अन्य कम्पनी की मदद से इस उपक्रम को चालू किया गया है जिससे न सिर्फ आप अपने भविष्य को संवार सकते है अपने साथ दुसरो की भी जिसे ही सफल उद्यमी माना जाता है।

अब आपके मन में सवाल आएगा की कौन कौन से ऐसे काम है जो इस सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है, तो आइये जानते है इसे।

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से किए जाने वाले कार्य ?

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के कार्य को समझने के लिए हमने इसको कुछ भागों में बाँट दिया है जो है-

  • Agriculture Services
  • UIDAI Aadhaar Services
  • CSC Banking Services
  • State Govt Services
  • Education Services
  • Health Services

Agriculture Services :- आइये जानते है की Agriculture यानि की खेतीबाड़ी से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • Pm Kisan New Farmer Registration
  • CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
  • PM Kisan Beneficiary Status
  • Pm Kisan Farmer List
  • CSC Pm Kisan Bank Account Update

UIDAI Aadhaar Services :- आइये जानते है की Aadhaar Services से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • New Aadhaar Registration (State and District Office Only)
  • Aadhaar Update & Correction
  • Print Aadhaar
  • Mobile Number Update
  • Address change
  • Email Update & अन्य

CSC Banking Services :- आइये जानते है की Banking Services से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
  • Maandhaan Portal CSC
  • PMSYM
  • NPS
  • PMKMY
  • Rap Exam Modules Hindi and English Download
  • CSC Subhlabh Khata Plan and NPS Services
  • Aadhaar UCL Registration 2022
  • CSC ICICI Bank BC Registration Process
  • CSC Bank BC Registration Process
  • New Account Opening
  • Car Loan
  • Credit Card
  • Tractor Loan
  • HDFC Bank
  • SBI Bank
  • ICICI Bank
  • Axix Bank
  • CSC Grameen E Store
  • Digital Finance Inclusion, Awareness & Access
  • CSC Vle Bazaar – Rural E-Commerce Venture
  • Skill Development
  • CSC as A GST Suvidha Provider
  • Banking – Rd , Fd , Money Transfer, Ekyc
  • Insurance Services
  • Pension Services
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)

State Govt Services :- आइये जानते है की State Govt Services यानि की राज्य सरकार से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • Bihar Sochalaya Offline Form
  • Lohiya Swachh Bohar Abhiyan (LSBA)
  • Bihar Lok Shikayat Niwaran Adhikari adhiniyam
  • Mahatma Gandhi Seva Kendra Pariyojana
  • All-State SHG List with SHG ID

State Govt Services समय समय पे बदलते रहते है और हरेक राज्य में अलग अलग सर्विस मिलती है।

Education Services :- आइये जानते है की Education Services से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • CSC Academy
  • NDLM
  • Cybergram Yojana
  • Nabard Financial Literacy programme
  • Legal Literacy progrrame
  • Nielit facilation Center
  • CSC Topper Service
  • CSC Olympiad
  • Skill Center
  • CSC BCC Course
  • Learn English
  • Tally Certified Programme
  • tally kaushal Praman Patra
  • Introduction to GST

Health Services :- आइये जानते है की Health Services से जुड़ी सेवाएं कौन कौन सी है ?

  • Tele Medicine – Tele Health Consultations
  • Pradhan mantri Jan Aushadhi Store Scheme
  • CSC Diagnostic Services
  • 3 Nehtra Kits
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H
  • Thyrocare
  • Jiva Ayurveda Scheme
  • Health Homeo
  • Csc Registration Status

चलिए इसकी सर्विस को थोड़ा और विस्तार में जानते की कोशिस करते हैं ।

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र तीन मॉडल पे आधारित है जो है

  • Government To Consumer (G2C)
  • Business To Consumer (B2C)
  • Business To Business (B2B)

ऊपर दिए गए सर्विस इन्ही तीनो मॉडल के भाग है जिसे हमने आपको समझाने के लिए इन भागों में बाँटा। उम्मीद है की आप इससे जुड़े सभी कामो को समझ चुके होंगे, तो आइये अब जानते है की सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कैसे करे।

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कैसे करे ?

हाल में ही हुए बदलाव के बाद अब किसी भी व्यक्ति को सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए एलिजिबल तब तक नहीं माना जायेगा जबतक वह व्यक्ति TEC सर्टिफाइड नहीं होता।

डरिये मत TEC सर्टिफाइड होना इतना भी मुश्किल नहीं है, TEC का पूरा नाम Telecentre Entrepreneur Course है इस कोर्स के माध्यम से आपके हुनर को परखा और निखारा जाता है। इस कोर्स में कुछ तक़रीबन 10 तरह के चैप्टर से आपको वाकिफ कराया जायेगा।

इस कोर्स को आप वीडियो और टेक्स्ट दोनों ही माध्यम से सकते है साथ ही हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में। हरेक एक चेप्टर के बाद आपका एक टेस्ट होगा जिसमे पास होने पे आप दूसरे चेप्टर में जाएंगे, अगर आप पास नहीं होते है तो फिर से पढ़ के टेस्ट दे सकते है।

सारे टेस्ट होने के बाद आपका सर्टिफिकेशन किया जायेगा जिसके बाद आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते है। आइये देखते है निचे कुछ तस्वीर के माध्यम से की अप्लाई कैसे करना है।

Read Also:राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवदेन पात्रता और लाभ।

TEC के लिए अप्लाई कैसे करे ?

TEC के लिए अप्लाई करने के लिए अपने ब्राउज़र में Http://Www.Cscentrepreneur.In/Register टाइप करे या इस लिंक पे क्लिक करे

TEC के लिए अप्लाई करें

लिंक पे क्लिक करते ही आपके सामने नया टैब ओपन होगा जो इस प्रकार का है।

CSC-TEC-Registration-Form

इस फॉर्म को भरते ही आपको अपना यूजर id और पासवर्ड आपके ईमेल पे प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से आप इस कोर्स को लॉगिन कर सकते है साथ ही एक बात बताता चलु ये पेड कोर्स है जिसका मतलब ये है इसको करने के लिए आपको कुछ राशि भुगतान करनी पड़ेगी।

जैसे ही आपका सर्टिफिकेशन कम्पलीट होगा आप आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते है जो इस तरह होगा।

Read Also:राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है? और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CSC Centre Registration | सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई करने के लिए ब्राउज़र में टाइप करे Register.Csc.Gov.In या लिंक पे क्लिक करे।

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए अप्लाई करें

लिंक क्लिक करते ही आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के पेज पे आ जायँगे जहां आपको अप्लाई के सेक्शन पे क्लिक करना होगा

अप्लाई पे क्लिक करते ही आपको new Registration पे क्लिक करना है।

New Registration

new Registration पे क्लिक करने के बाद जैसे ही आप इस पेज पे आते है आपको एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करना होगा अगर आप खुद के लिए स्टार्ट करना चाहते है तो आप Application Type CSC VLE रख सकते है, अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन पे भी संपर्क कर सकते है।

CSC VLE सेलेक्ट करते ही आपसे TEC सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर माँगा जायेगा।

डिटेल सबमिट करते ही आपके नंबर पे otp यानि की one टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा। जिसे भरने के बाद आपसे आपकी ईमेल id मांगी जाएगी इन डिटेल को सबमिट करने के बाद आप नए पेज पे आ जायेंगे।

यहाँ आपसे जुड़ी सभी जानकारी आपसे मांगी जाएगी, जैसे आपका नाम पता आधार नंबर इत्यादि। साथ ही आपसे यहाँ ऑथेंटिकेशन टाइप भी पूछा जायेगा जिसे आप OTP ही रखे।

इन डिटेल्स को सबमिट करते ही आधार नंबर ऑथेंटिकेशन पेज खुल जाएगी यहाँ आप आपने आधार को सत्यपित करे। सत्यापन के बाद आप CSC VLE Registration पेज पे आ जायेंगे यहाँ आप अपनी साडी डिटेल फिर से भरे और उसे सबमिट करे सबमिट करते ही आपको Application Reference Number मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।

तो ये था हमारा सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के बारे में एक संछिप्त जानकारी अब कुछ लिंक उन भाहियो के लिए जो पहले से ही इस सेवा से जुड़े है।

1 .CSC DIGITAL SEVA PORTAL LOGINCLICK HERE
2.INSURANCE SERVICE WITHOUT RAP PASS REGISTERCLICK HERE
3.CSC AYUSHMAN BHARAT PORTAL LOGINCLICK HERE
4.CSC ECONOMIC CENSUS PORTAL LOGINCLICK HERE
5.CSC BANKING PORTAL LOGINCLICK HERE
6.CSC DISTRICT MANAGER CONTACT LISTCLICK HERE
7.CSC LOCATORCLICK HERE
8.CSC VOTER ID CARD PRINT SERVICE REGISTRATIONCLICK HERE
9.CSC IRCTC TICKET BOOKINGCLICK HERE
10.CSC PROFILE UPDATECLICK HERE
SRNSERVICE NAMEPORTAL LINK
9Moter Vehicle Insurancehttps://digitalseva.csc.gov.in/services/insurance
10Third Party Insurancewww.digitalseva.csc.gov.in/services/insurance
11Aadhaar ATM DIGIPAYhttps://digipay.csccloud.in/
12Aadhaar Printhttps://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint/
13Aadhaar Correctionhttp://cscuid.in/
14Ration Cardhttps://fcs.up.gov.in/
15Iffco Khaadhttp://52.221.162.191/cscecomm/multibrand/vlelogin.php
16PM Kisan Yojanahttps://www.pmkisan.gov.in/
17Kisan Credit Card Yojanahttps://eseva.csccloud.in/Kcc/Default.Aspx
18PMSYM Shram Yogi Mandhanhttps://maandhan.in/
19PMJAY Ayushman Bharathttps://pmjay.csccloud.in/
20CSC Tshirt cap Orderwww.cscvletshirt.in
21CSC Diginame Website Buildinghttps://diginame.in/

Read Also: प्रधानमंत्री कुसुम योजना  ऑनलाइन आवेदन 2022 | Kusum Yojana Registration Form

21.PM KISAN BANK ACCOUNT UPDATE OFFLINE FORMCLICK HERE
22ALL STATE SHG GROUP LIST SHG IDCLICK HERE
22CSC MAANDHAN PORTAL (PMSYM,NPS,PMKMY)Maandhan Pension for allCLICK HERE
23RAP EXAM MODULES hindi and english downloadCLICK HERE
24सी.एस.सी. बिहार टीम के सभी अधिकरियों का संपर्क लिस्टCLICK HERE
25सी.एस.सी. शुभलाभ एवं खाता प्लान और एन.पी.एस. सर्विसेज FORM (BIHAR)CLICK HERE
26CSC SBI BC LOGIN ( सीएससी के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में लॉग इन करे )CLICK HERE
27DIGIPAY-ISSU SOLV LINL ( DIGIPAY में अगर आपको है समस्या तो यहाँ से करे दूर )CLICK HERE
28 CSC Mobile App Digital Seva – CSC E-Governance CLICK HERE
29CSC Bharat Gas Supply centeres launched in IndiaCLICK HERE
30 महिला और बाल विकास उत्तर प्रदेश
(State of Women and Child Development)
CLICK HERE
31 CSC Gramin Naukari CLICK HERE
32 Voter ID List Download CLICK HERE
33CSC Grameen Matrimony – CSC MilanCLICK HERE
34Hindustan Badhega Jab Tu Padhega Sonu Sood Scholarship Apply CLICK HERE
35 Watch IPL Live And Highlights App Download CLICK HERE
36 Aadhaar NSEIT Operator/supervisor examCLICK HERE
37 CSC Service Canceled In West BangalCLICK HERE
38 Aadhaar Card Self Update Portal CLICK HERE
39 UP CSC 3.0 Service Provider List District WiseCLICK HERE
40 CSC 3.0 Scheme DSP Guidelines And Charges CLICK HERE
41UP Ek Must Samadhan Yojana – 100% surcharge MaafiCLICK HERE
42CSC Locator – CSC E-Governance DownloadCLICK HERE
43CSC App – CSC E-Governance DownloadCLICK HERE
44CSC Investor Awareness ProjectCLICK HERE
45 CSC godrej agrovet cattle feedCLICK HERE
46Bihar Panchayat Voter List – 2022CLICK HERE
47Bihar Online Apply For Adding Name in Panchayat Voter ListCLICK HERE
48 Bihar Offline Apply For Adding Name in Panchayat Voter ListCLICK HERE
49 CSC ALIMCO Service LoginCLICK HERE
50 UDID Apply, Renew, Update, Official WebsiteCLICK HERE
51 CSC Kisan e-Mart Registration CLICK HERE
52 IPL 2022 Schedule List DownloadCLICK HERE
53 CSC WIFI Chaupal Portal LoginCLICK HERE
54उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सौर उर्जा सहायता योजना , सम्पूर्ण जानकारी CLICK HERE
55उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सौर उर्जा सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड CLICK HERE
56Covid-19 Vaccination 18+ RegistrationCLICK HERE
57Bihar Lockdown May 2022 Official Notice DownloadCLICK HERE
58 CSC Covid-19 Vaccination Registration CLICK HERE
59 State Election Commission UP Live Result CheckCLICK HERE
60Bihar Lockdown May 2022 Complete Lockdown Official Notice DownloadCLICK HERE
61 Bihar Lockdown e-Pass Apply direct Link CLICK HERE
62 CSC Bazaar LoginCLICK HERE
63 CSC Digipay On Duty Download CLICK HERE
64Tele-Law CSC & PLV WebsiteCLICK HERE
65PLV Registration Form. CSC LoginCLICK HERE
66CSC ECI Payment Refund Notice DownloadCLICK HERE
67CSC Agri Portal ( Farmer All Service ) CLICK HERE
68CSC Standy Service Design CDR FileCLICK HERE
69CSC All Service Poster Banner Download ( State Wise)CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *