Skip to content

प्रधानमंत्री कुसुम योजना  ऑनलाइन आवेदन 2022 | Kusum Yojana Registration Form

प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 Kusum Yojana Registration Form

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

हमारा यह आर्टिकल उन भाइयो के लिए है जिनके पास कुछ अनुपजाऊ जमीन है, और वो इस टेंशन में रहते है की इस जमीन को काम में कैसे लाया जाये। अब आप कहोगे की अनुपजाऊ जमीन भी काम आ सकती है लेकिन कैसे तो इसका जबाब है प्रधानमंत्री कुसुम योजना। आइये निचे विस्तार से इस काम के स्कीम को जानते है।

क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना को समझने से पहले एक उदाहरण समझते है ताकि इस योजना को आप अच्छे से समझ पाए, मान लीजिये आपका खेत ऐसे जगह पे है जहा सूखा ज्यादा पड़ता है और आसपास पानी की सिंचाई का कोई साधन नहीं है जिससे आपके साथ साथ दुसरो की ज़मीन भी बंजर होती जा रही है।

ऐसे में खेती कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन आप अपनी सोच के जरिए अपने अलावा दूसरे किसानों का भी भला कर सकते है। और ये संभव है प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपने सहयोग से आपको लगभग फ्री ( यानि की सारे खर्च का 10% आपसे लिया जाएगा ) में सौर संचालित वाटर पंप लगवाने का अवसर दे रही है जिससे न सिर्फ आप अपने खेतों की सिचाई सकते है साथ ही आसपास के खेतों में भी सिचाई कर सकते है जिससे आपको कुछ कमाई और हो जाएगी।

इसके अलावा आप अपनी बची हुई बिजली को ग्रीड में बेच भी सकते है, है न कमाल की चीज। हालांकि योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कम से कम 5 एकर भूमि होनी चाहिए क्योकि 1 मेगाबिट बिजली उत्पादन के लिए 5 एकर में सोलर यंत्र लगाया जाता है जिससे आप सालाना लगभग 11 से 12 लाख यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर सकते है। ( जमीन का अनुमान 1 मेगाबिट के हिसाब से किया गया है अगर आप इससे कम का प्लांट लगवाते है तो जमीन भी कम चाहिए )

अब अगर मन में ये सवाल है की सोलर पैनल खेत में लगाने के बाद आपकी भूमि का उपयोग और किसी काम में सकता है तो आपको बता दू की पैनल के निचे आप सब्जियों इत्यादि की खेती आसानी से कर सकते है। तो हुई न तीन गुणी कमाई ?

Read Also: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवदेन पात्रता और लाभ।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

किसी भी योजना को अमल में लाने के पीछे कोई ना मकसद जरूर होता है इस योजना के पीछे कई खास उद्देश्य है जिसमे में से पहला है किसान की आत्म निर्भरता को बढ़ावा देना नहीं समझे, अब जरा सोचिये गर्मियों के समय में जैसे ही बिजली की खपत बढ़ती है पावर कट जैसे समस्या से हर जगह के किसानों को जूझना पड़ता है चाहे वो भारत के किसी भी कोने में क्यों न हो।

अगर आप के पास अपना बिजली का सयंत्र है तो आप अपने मन मुताबिक किसी भी समय सिचाई कर सकते है। दूसरा उद्देश्य ईंधन जैसे सिमित संसांधनों की बचत, बात वही आती है पावर कट है लेकिन आपको फसल की सिचाई करनी है तब आप कट ख़तम होने का इंतजार नहीं करेंगे पम्पिंग सेट इत्यादि से सिचाई करेंगे या कई ऐसे जगह ऐसे भी है जहा बिजली ना के बराबर है उस इलाके के लिए ये एक वरदान से काम नहीं है।

तीसरा उद्देश्य ये किसानो की आय बढ़ाने में कारगर है जो आप ऊपर पढ़ के समझ ही चुके होंगे, तो बिना किसी टेंशन के इस योजना के लिए अप्लाई करे।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए अप्लाई कैसे करे ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप https://pmkusum.mnre.gov.in/ पे जाए।
यहाँ पे आप स्टेट पोर्टल पे क्लिक करे।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना

यहाँ से आप अपने स्टेट के हिसाब से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहाँ से आपको अपने स्टेट के हिसाब से अप्लाई करना होगा अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नंबरो से आप संपर्क कर सकते है।

Read Also: नेशनल पेंशन योजना (NPS) क्या है?

महत्वपूर्ण दस्तावेज अप्लाई के लिए

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • नेटवर्थ सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

इसके अलावा साडी डिटेल आप अपने तहसील से प्राप्त कर सकते है या हेल्पडेस्क नंबर पे कॉल करके भी ले सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *