Skip to content

आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग और Personal Computer पर किये जाने वाले कार्य

कंप्यूटर का उपयोग और Personal Computer पर किये जाने वाले कार्य

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर का उपयोग ? और PERSONAL COMPUTER पर किये जाने वाले कार्य कौन कौन से है? को विस्तार से जानेगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। कंप्यूटर का उपयोग जानने से पहले हम जरा संछिप्त में PC यानि की PERSONAL COMPUTER जान लेते है जिससे आपको और भी आसानी और अच्छे से इसके उपयोग को समझ सकते है।

अगर आप COMPUTER को विस्तार से जानना चाहते है तो चाहते कंप्यूटर क्या है? और कंप्यूटर कैसे काम करता है ? को जरूर पढ़े।

PC का पूरा नाम Personal Computer होता है। इसे व्यक्तिगत कंप्यूटर भी कहा जाता है।PC माइक्रो कंप्यूटर्स का एक रूप है।  इसको आम बोलचाल  भाषा में पीसी कहा जाता है।  इसका निर्माण समय की जरुरत के कारण हुआ। 

जिसे  सभी जानते है की पहले के कंप्यूटर आकर में बहुत बड़े , धीमे और काम विश्वसनीय थे। उससे भी चिंता की बात यह थी की  कीमत भी बहुत ज्यादा थी, जो की साधारण उपयोगकर्ता की पहुंच से बहुत बाहर थी।  समय के साथ कंप्यूटर के आकर में कमी हुए और उनकी ताकत बढ़ी, कीमत भी नई तकनीकों के कारण कुछ कम हुई , परन्तु तब भी वे केवल बड़ी बड़ी कम्पनियाँ द्वारा ख़रीदे जा रहे थे इसका मुख्य कारण था इसका अधिक मूल्य । 

1970 ई के बाद के समय में माइक्रो प्रोसेसर बनाए गए , जिनसे माइक्रो कंप्यूटर्स  का जन्म हुआ।  ये आकर में बहुत छोटे थे , परन्तु इनकी शक्ति बहुत ज्यादा थी , इनकी कीमत भी ऐसी थी की मध्यम श्रेणी की कम्पनियाँ भी इन्हे खरीद सकती थी। 

तभी यह विचार पैदा हुआ की एक ऐसा कंप्यूटर बनाया जाए जो एक आदमी का अपना कंप्यूटर हो और जिसे एक साधारण आदमी भी इसको खरीद सके। लागत बहुत कम के कारण अमीरों और आम इंसानों की पहुंच में भी आ सकी। 

पीसी को चलने के लिए किसी तकनीशियन या विशेष निर्देशों (Commands) की जरुरत नहीं पड़ती है। इसे एक साधारण इंसान भी चला सकता है। अगर आप पीसी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे पर्सनल कंप्यूटर क्या है? (PC क्या है ? ) और पीसी के मुख्य भाग इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। 

पीसी का हमारे जीवन के हर पेहलु पर बहुत बड़ा महत्व है। हमारे हर क्षेत्र पर हमे पीसी की आवश्यकता महसूस होती है। पीसी के उपयोग हमारे जीवन में विभिन्न विभिन्न है।

हम  अपने डाटा को इसमें भरकर सकते है और जरुरत पड़ने पर हम किसी भी सूचना को तुरंत ही बिना किसी दिक्कत और मेहनत के प्राप्त कर सकते है। यही कारण है की आजकल बहुत से छोटे व्यापारी ,वकील , डॉक्टर , इंजीनियर ,चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट और दुकानदार तक पीसी का उपयोग कर सकते है।

Read Also: कंप्यूटर की संरचना और कंप्यूटर के प्रकार।

कंप्यूटर का उपयोग

पीसी का उपयोग हम निम्नलिखित रूप से भी कर सकते है :

  • Education
  • Business
  • Banking
  • Marketing
  • Medical Field
  • Engineering
  • Science and Research
  • Military (Defence)
  • Government
  • Entertainment
  • Weather Department
  • Sports

इनका विस्तार सहित वर्णन निम्नलिखित अनुसार है :

कंप्यूटर का उपयोग Education में :

जैसा की हम जानते है शिक्षा के क्षेत्र में पीसी  का बहुत बड़ा महत्व है। पीसी का उपयोग हर क्षेत्र में लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जब शिक्षा के क्षेत्र में पीसी आया तब से शिक्षा का स्तर बढ़ गया है।  शिक्षा के क्षेत्र में पीसी के आ जाने से बहुत सारे छात्र घर पर बैठे बैठे ही किसी भी चीज़ की जानकारी आसानी से इंटरनेट के जरिए प्राप्त कर सकते है।

आज के इस आधुनिक युग में स्कूल से लेकर कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के सभी छात्र आज इंटरनेट के जरिए हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है और काफी सारी जानकारी एकत्र कर सकते है। 
जैसा की हम सभी जानते है की इंटरनेट के जरिए आज हम किसी भी प्रकार की information प्राप्त कर सकते है।पीसी के जरिए हम हर जानकारी को मिनटों में प्राप्त कर सकते है यह जानकारी हम बिना किसी मुश्किलों के हासिल कर सकते है। 

  • आज हम घर पर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है , यह साधन उन सभी स्टूडेंट्स के लिए भी important है जिन स्टूडेंट्स के शहर में किसी भी प्रकार का कोर्स उपलब्द नहीं है या जिनको आपने कोर्स को जारी रखने के लिए अपने शहर से बाहर जाना पड़ता है , वो भी पीसी के जरिए अब शिक्षा प्राप्त कर सकते है। 
  • यह भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है। इसके जरिए आप अनेकों पुस्तकों को डिजिटल फॉर्मेट में अपने साथ रख सकते है और जब चाहे तब आप पीसी के जरिए इनको पढ़ भी सकते है।  
  • पीसी के जरिए स्टूडेंट्स आपने जरूरी नोट्स को तैयार कर सकते है। जिसके के लिए स्टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड , एक्सेल , आउट पॉवरपॉइंट का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • आज तो हर कॉलेज, स्कूल में आधुनिक साधनों का प्रयोग करते है जैसे कि पॉवरपॉइंट प्रोजेटेशन के जरिये आसान तरीके के स्टूडेंट्स को किसी भी मुश्किल विषय को समझाया जा सकता है। किन्तु इसके लिए प्रोजेक्टर, इंटरनेट आदि का पूर्ण ज्ञान होना बहुत जरूरी है। 
  • आज कई स्कूल या कॉलेज ऑनलाइन क्लास के माध्यम से स्टूडेंट्स को पढ़ाते है। 
  • आज का छात्र हर विषय में निपुण होना चाहता है जिसे के लिए वह बहुत मसकत करते है किन्तु पीसी के माध्यम से वह आपने हर विषय में निपुणता हासिल कर सकते है। 
  • पीसी के जरिये स्टूडेंट्स का हर काम आसान हो गया है जिस से वह आपने कीमती समय को नष्ट होने से बचा सकते है और आपने समय का सदुपयोग कर सकते है। 

कंप्यूटर का उपयोग Business(व्यवसाय) में :

Business के क्षेत्र में पीसी ने अद्भुत क्रांति ला दी है क्योंकि  पूरा व्यवसाय ऑनलाइन हो चुका है। हम कही भी बैठ कर कोई भी व्यवसाय कर सकते है। आजकल तो ऑनलाइन  बेचा जाने लगा है जिससे ग्राहकों को घर बैठ ही समान मिल जाता है ।

पीसी के द्वारा शेयर मार्केट के भाव पर नज़र रखी जा सकती है, साथ ही शेयर खरीदे और बेचे भी जा सकते है।एक व्यापारी दूसरे व्यापारी को ईमेल भेजकर या फिर  वीडियो कॉल करके ऑर्डर दे सकता है या ऑर्डर ले सकता है।

पीसी के कारण व्यापार करना बहुत सुलभ हो गया है एक देश के व्यापारी दूसरे देश के व्यापारी से मिनटों में व्यापार कर सकते है. कंप्यूटर व्यवसाय को इस तरह से बना दिया है कि आजकल तो कंप्यूटर से चलने वाली गाड़ी और बस भी आने लगी है जो कि स्वयं चलती है।

कंप्यूटर के कारण एवं व्यापार करने के लिए किसी दुकान या बाजार की जरूरत नहीं रह गई है यह दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर किया जा सकता है।

कंप्यूटर का उपयोग Banking (बैंकिंग) में :

वर्तमान में कंप्यूटर के बिना बैंकिंग प्रणाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि आज पूरी बैंकिंग प्रणाली कंप्यूटर पर ही टिकी हुई है अगर यह खराब हो जाता है तो पूरा बैंकिंग सिस्टम में ही खराबी उत्पन्न हो जाएगी ।

कंप्यूटर के कारण आज हम घर बैठे बैंक में पैसे जमा करा सकते हैं और निकलवा भी सकते है।बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने customer का record रखने के लिए किया जाता है। तरह तरह के बैंकिंग रिकॉर्ड रखने के लिए तरह तरह के computer का इस्तेमाल किया जाता है जैसे transaction का record रखने के लिए, cheque book प्रदान करने के लिए।

अधिकांश बैंक अपने customer को online सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे उनके customer घर बैठे banking से संबंधित सरे काम निपटा सके । सभी बैंक में costomer के कामों (बैंकिंग से संबंधित) के लिए कंप्यूटर लगाये जाते हैं जिससे सभी customer  के काम को perform किया जा सके।

कंप्यूट्रीकृत एटीएम के कारण आज हमें पैसे निकालने के लिए बैंकों की कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता है। कंप्यूटर के कारण ही हम कुछ ही सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते है, और वर्तमान में तो ऑनलाइन समान खरीद सकते है और पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है।

Read Also: MS-Excel क्या है?

कंप्यूटर का उपयोग Marketing (मार्केटिंग) में :

Marketing का विस्तार या दूर दूर तक फैलाने के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। मार्केटिंग को दूर दूर तक फैलाने में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है, और बिना कंप्यूटर के तो इंटरनेट कुछ भी नहीं है अब वो दौर नहीं है जहां लोग पैसे हाथ में लेके घूमते थे।

सब बदल चूका है , डेबिट कार्ड्स , इंटरनेट बैंकिंग , इलेक्ट्रॉनिक डिपाजिट , बिल पेइंग , ऑनलाइन स्टॉक से ही पैसे का लेनदेन हो रहा है।  ऑनलाइन शॉपिंग मनो जैसे लोगो की दुकान हो गई है।  इसके साथ सतह निचे दिए गए कुछ कार्यों में भी इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा है।  

  • Payroll calculations के लिए 
  • Billing के लिए 
  • Sales analysis करने के लिए 
  • Financial forecasting
  • Employe की जानकारी को Manage करने के लिए
  • Online और Offline stocks को Maintenance करने के लिए।  

कंप्यूटर का उपयोग Medical Field (चिकित्सा) में :

चिकित्सा (मेडिकल फील्ड)  में कंप्यूटर  का उपयोग एक वरदान है, क्योंकि इसने चिकित्सकों को उम्मीद दी है कि वो अब लगभग किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर सकते है। अस्पतालों के लिए कंप्यूटर एक चमत्कार है क्योंकि किसी भी प्रकार के रोगी का इलाज कंप्यूटर के द्वारा जल्द से जल्द संभव हो पाता है|

आजकल सभी मेडिकल information को digitized कर दिया गया है ताकि किसी भी रोगी का रिकॉर्ड जल्द से जल्द create किया जा सके और साथ ही साथ उस record को हमें सभी जगह पर store करके रखने की जरुरत ना पड़े।

जब किसी भी रोगी का रिकॉर्ड एक जगह पर स्टोर हो जायेगा तो फिर कभी उस रोगी का रिकॉर्ड सर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आजकल तरह तरह के जाँच कंप्यूटर के द्वारा किये जाते हैं जो की बिना कंप्यूटर के संभव नहीं था। कंप्यूटर के उपयोग होने से मरीज़ों का रिकॉर्ड आसानी से बनाया तथा उसे एक क्लिक से पाया भी जा सकता है।  मरीज़ों कि निगरानी की जा सकती है। 

किसी बीमारी के निदान खोजने में भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। मरीज़ के स्वास्थ्य की पल-पल निगरानी की जा सकती है।  लगभग हर प्रकार कि जाँच Computerized मशीन द्वारा होने लगी है।

कंप्यूटर का उपयोग Science and Research (विज्ञान और खोज ) में:

विज्ञान और वैज्ञानिक तो कंप्यूटर के सबसे पुराने दोस्त है। कंप्यूटर  का उपयोग विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में इसके आविष्कार से ही हो रहा है। इसलिए विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र भी इससे अछूता नही है। ये लोग एक दूसरे से सूचनाएँ साझा करने के लिए कंप्यूटर  का उपयोग करते है।

वे अपना शोध कार्य भी इसके माध्यम से पूरा कर लेते है। वैज्ञानिक काफी लंबे समय से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है जब कंप्यूटर आम आदमी के लिए सिर्फ एक कल्पना थी उस समय भी कंप्यूटर का इस्तेमाल विज्ञान के हर क्षेत्र किया जा रहा है।

क्योंकि कंप्यूटर के माध्यम से सभी वैज्ञानिक आपस में जुड़े रहते है और एक दूसरे की रिसर्च की मदद से अपनी रिसर्च को और अच्छा  बनाने में समर्थ हो सकते थे , कंप्यूटर ही उनको आपस में जोड़े रखता है , सूचनाओं का आदान प्रदान करने में अपना योगदान देता था जिससे विज्ञान ने काफी प्रगति की है।

कंप्यूटर के जरिए हम किसी भी विषय में खोज कर सकते है। रिसर्च के लिए कंप्यूटर सबसे उपयोगी सिद्ध होता है , क्योंकि इसके जरिए  हम सब जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसी लिए कंप्यूटर बहुत उपयोगी सिद्ध होता है जिस से हम न नहीं कर सकते है।

Read Also: हार्ड डिस्क क्या है? (Hard Disk Kya Hai ?)

कंप्यूटर का उपयोग Military (Defence) में :

Computers का इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र में शुरुआत से ही होता रहा है। लेकिन आज इसके मायने बिल्कुल बदल गए है। सिर्फ एक कमांड द्वारा बड़ी बड़ी  मिसाईले, परमाणु हथियार, सैटेलाइट को नियंत्रित किया जा सकता है।  नए-नए हथियारों के डिज़ाइन Computer द्वारा बनाए जाते है। 

सैनिकों, अपराधियों तथा हथियारों का रिकॉर्ड बनाया जाता है। Defence (रक्षा) के क्षेत्र में शुरू से ही computer का इस्तेमाल किया जाता है।  पहला नेटवर्क defence के द्वारा ही तैयार किया गया था। जिसके द्वारा संचार किया जा सकता था।

Defence के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल तरह तरह के कामों के लिए किया जाता है, जैसे की मिशन तैयार करने के लिए, कौन सा मिसाइल हमला हो रहा है उसकी जानकारी पाने के लिए, एक दूसरे से communication करने के लिए future plan तैयार करने के लिए इत्यादि। 

कंप्यूटर के द्वारा बड़े बड़े मिसाइल परीक्षण किये जाते हैं और आजकल तो कंप्यूटर के द्वारा परमाणु बम का परीक्षण होता है।  कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने दुश्मन को track करने के लिए और उन पर निशाना बनाने के लिए भी किया जाता है।

डिफेंस में कंप्यूटर की सहायता से GPS से किसी मिसाइल को टारगेट किया जाता है , आने वाले टारगेट को भी कंप्यूटर की सहायता से ट्रैक किया जाता है, अगर ऐसा न किया जाए तो आने वाला टारगेट सब कुछ नष्ट कर  है। 

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के करण डिफेंस हर मूवमेंट से भली-भांति परिचित रहता है।  जिससे उनको सेना को व्यवस्थित करने इत्यादि में सहायता मिलती है।

कंप्यूटर का उपयोग Government work (प्रशासनिक कार्य ) में :

computer के उपयोग से राज-काज भी अछूता नही है। आज    सभी प्रशासनिक कार्य कंप्यूटर द्वारा होने लगे है। दरअसल, ऐसा कोई क्षेत्र बचा ही नही जहाँ कंप्यूटर  का उपयोग नही होता है।  इसलिए, आप जहाँ भी जाएगें वहां कंप्यूटर का उपयोग होता पाएंगे।

ऊपर वर्णित क्षेत्रों के अलावा हजारों ऐसे क्षेत्र है जिन्होंने कंप्यूटर का महत्व स्वीकार किया है और इसे धीरे-धीरे शामिल कर रहे है। सरकारी कामों के लिए सभी department में कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है। कंप्यूटर के इस्तेमाल के द्वारा सभी कामों को जल्दी और बड़े आसानी से perform कराया जा सकता है।

आजकल traffic system को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है यानि की traffic का control computer के द्वारा होता है जिससे traffic control करना बहुत ही आसान हो जाता है। 

आज के दिन में सभी Government office में कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग अलग purpose के लिए होता है जैसे रेलवे डिपार्टमेंट में टिकट बुक करने के लिए, पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने के लिए, ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल करने के लिए इत्यादि।  इसके अलावा और भी बहुत सारे office हैं जहाँ पर कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है|

कंप्यूटर का उपयोग Entertainment (मनोरंजन ) में :

आज के दिन में कंप्यूटर का इस्तेमाल मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो रहा है, जैसे Video देखने में, गेम खेलने में, या फिर वीडियो को create करने में।  अब हमें computer में ढेर सारी functionality मिलती है, जिससे हमें अलग से Entertainment के लिए Television की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

जहां कंप्यूटर हमारे कार्य करने में सहायता करता है ,वही कंप्यूटर के जरिए हम अपना मनोरंजन  करते है। पीसी का प्रयोग हम टेलेविज़न के तौर पर सकते है। आज कल की जितने भी नई एनीमेशन कार्टून मूवीज बन रहे है वो सभी कंप्यूटर पर ही तैयार किये जा रहे है, इसके लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

Sports में भी  हमे हर तरह ही जानकारी का पता होना बहुत जरुरी है। अगर इन जानकारी को कंप्यूटर में सुरक्षित कर के रखा जाए तो sports में तेज़ी लाई जा सकती है।

Read Also: Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

कंप्यूटर का उपयोग Weather Department में:

Weather department सम्बन्धी जानकारी  प्राप्त करने के लिए पीसी का प्रयोग किया जाता है। इसके जरिए हम मौसम सम्बन्धी जानकारी को पहले ही एकत्र कर सकते है। जिससे आपको काफी फ़ायदा होगा अपने रूटीन बनाने में और आप बिना किसी दिक्कत के अपना कार्य कर सकते है।

कंप्यूटर के जरिए आपको काफी दिन बाद तक की मौसम की जानकारी उपलब्ध होती है।  जिससे आप अपने भविष्य में करने वाले कार्यो की ही सूची  बना सकते है। मौसम विभाग संबंधी जानकारी घरेलू कार्यों से लेकर हर कार्य को बिना किसी दिक्कत के करने में सहायता  करता है।

कंप्यूटर की मदद से किसान और कृषि विभाग से संबंधित सभी आपने कार्य आसानी से पूरा कर सकते है। इसी प्रकार पीसी का हमारे जीवन के क्षेत्र में काफी ज्यादा उपयोग है। सरल शब्दों में कहा जाए तो पीसी हमारे जीवन का एक हिस्सा ही है। 

पीसी पर किये जाने वाले कार्य :

सबसे पहले यह तय कर ले कि आपको अपने किन किन कार्यों  कम्प्युटरीकरण करना है। यदि आप व्यवसायी है या किसी छोटी-मोटी कम्पनी के मालिक है ,तो मुख्य रूप से वेतन की गणना , हिसाब- किताब (Book Keeping), स्टॉक इन्वेंट्री (Stock Inventory), बिक्री का हिसाब (Sales Accounting), पत्र व्यवहार आदि का कम्प्युटरीकरण तो करेंगे ही , इनके अलावा अपनी जरुरत के अनुसार पढ़ाई- लिखाई , ग्राफ़िक्स , प्रोडक्शन प्लानिंग तथा कंट्रोल , डाटा बेस मैनेजमेंट आदि भी कंप्यूटर द्वारा किए जा सकते है। 

जो भी हो , कंप्यूटर खरीदने से पहले आपको यह तय कर लेना चाहिए कि अभी और बाद में आप अपने किस- किस काम का कम्प्युटरीकरण करेंगे।  डाटा भण्ड़ारण कितना होगा  , कितनी रिपोर्ट निकलेगी आदि।  उसी के अनुसार हार्ड वेयर व सॉफ्टवेयर खरीदने का निर्णय लेना चाहिए।

सामान्यत : नवीनतम श्रेणी और अधिकतम गति का पर्सनल कंप्यूटर (अर्थात पेन्टियम) ही खरीदना चाहिए , पुराने पीसी को खरीदना उचित नहीं है , क्योंकि वे जल्दी ही खराब हो जाते है और उन पर सभी प्रकार के प्रोग्राम भी नहीं चलाए जा सकते है। 

Conclusion :

जैसा की हम सभी जानते है की पीसी का हमारे जीवन में कितना बड़ा स्थान है। हमारे रोज़मर्रा के कार्यों  से लेकर हमारे जरुरी कार्यों के करने के लिए भी हमे पीसी की जरुरत महसूस होती है। जिस से आप अंदाजा लगा सकते है पीसी का कितना उपयोग होता है।

हमारे हर आर्टिकल का उद्देश्य आप तक  जानकारी पहुँचाना  होता है। हमे उम्मीद है की आपको हमारे इस कंप्यूटर का उपयोग ? और PERSONAL COMPUTER पर किये जाने वाले कार्य ?आर्टिकल के जरिए आपको पीसी के उपयोग और इसके कार्यों के बारे में पता चल गया होगा , किन्तु अगर फिर आपके मन में को सवाल उत्पन्न होता है तो आप हमसे comments में बता सकते है। 
Source:Wikipedia

1 thought on “आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग और Personal Computer पर किये जाने वाले कार्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *