Skip to content

वेटिंग टिकट क्या होता है | वेटिंग टिकट के फुल फॉर्म | वेटिंग टिकट कितने टाइप के होते है?

वेटिंग टिकट क्या होता है | वेटिंग टिकट के फुल फॉर्म | वेटिंग टिकट कितने टाइप के होते है?

Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl

भारत में रेलवे कही आने जाने का सबसे सस्ता सुरक्षित और मनपंसद साधन है जो पुरे भारत को आपस में जोड़ता है। लेकिन भारत की आबादी इतनी बड़ी है की अक्सर जब भी हम कही जाने के लिए टिकट बनाते है तो अक्सर लगभग वेटिंग में ही टिकट मिलता है , फिर चाहे आप प्लान बना के जा रहे हो या अचानक के कही जाना पड़ रहा है।

इसके पीछे का कारण है भारतीय रेलवे का इकोनॉमिकल फिट होना, ये जिस फेयर के साथ लम्बी दुरी तय करता है उस फेयर में सायद ही कोई ऐसा ऑप्शन हो जो ऐसा कर पाता हो।

इस आर्टिकल में हम वेटिंग टिकट के फुल फॉर्म, वेटिंग टिकट क्या होता है और वेटिंग टिकट के प्रकार के बारे में बात करने वाले है। आइये सबसे पहले समझते है की वेटिंग टिकट क्या होता है ?

वेटिंग टिकट क्या होता है ?

भारतीय रेलवे एक तेजी से बढ़ती हुई रेलवे है भारत की तरह भारत की आबादी इतनी ज्यादा है की रेलवे जितने भी नयी ट्रैन चला ले या ट्रैन में डब्बो की संख्या बढ़ा दे सभी को कन्फर्म टिकट देना मुमकिन नहीं है, जिस कारण रेलवे अपने सीट के फुल होने के बाद यात्री को वेटिंग में टिकट देता है।

जिसका मतलब होता है की आप अभी कतार में हो जैसे ही कन्फर्म टिकट में से टिकट कैंसल होती है आपको उस हिसाब से टिकट अलॉट किया जायेगा। क्योकि कई यात्री ऐसे होती है जिनका प्लान कैंसल होता ही है उनकी सीट वेटिंग टिकट वालो में दे दिया जाता है।

ये एलोकेशन आपके टिकट नंबर क्रम के अनुसार होता है जिसका नंबर जितना कम होता है, उसके टिकट के कन्फर्म होने के चांस उतना ही ज्यादा होता है। वेटिंग टिकट भी कई प्रकार के होते है आइये उन्हें जानते है।

वेटिंग टिकट कितने टाइप के होते है।

वेटिंग लिस्ट तकरीबन 6 तरह के होते है जो अपने फुल फॉर्म के साथ इस प्रकार है :

  • WL ( वेटिंग लिस्ट )
  • PQWL ( पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट )
  • RAC ( आरएसी )
  • RLWL ( रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट )
  • TQWL ( तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट )
  • RSWL ( रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट )

Read Also:  Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

WL का मतलब क्या होता है?

WL का मतलब होता है वेटिंग लिस्ट, ये बहुत ही कॉमन वेटिंग टिकट का टाइप होता है, ये वेटिंग आपको लगभग सभी टिकट पे देखने को मिलती है, ये तभी मिलता है जब आप उस ट्रैन के रूट में स्टार्टिंग के स्टेशन से यात्रा करने वाले होते है। इसी वजह से कन्फर्म के टाइम इसको प्राथमिकता दी जाती है।

ये अक्सर इस प्रकार लिखा मिलता है GNWL 17/WL 10. इसका मतलब ये है की आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में 10 वे नंबर पे है, यानि तो कन्फर्म टिकट में से अगर 10 टिकट कैंसल होती तो आपकी टिकट कन्फर्म हो जाएगी, अगर वेटिंग में से कोई कैंसल होता है तो आपका वेटिंग लिस्ट नंबर और भी कम हो जायेगा।

इस वेटिंग टिकट टाइप में टिकट के कन्फर्म होने के चांस भोत ज्यादा होते है लेकिन आपका नंबर 100 या उससे कम हो तो।

PQWL का मतलब क्या होता है?

PQWL का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट। इस लिस्ट में टिकट को तब डाला जाता है जब कोई ट्रैन काफी लम्बे रूट पे यात्रा कर रही है लेकिन यात्री को उस रूट के बिच के किसी स्टेशन से उसी रूट के बिच के किसी स्टेशन तक जाना होता है।

ऐसे में रेलवे सीट खाली न होने की स्थिति में यात्री के टिकट को पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में डाल देता है, ये तभी कन्फर्म होता है जब उसी स्टेशन के बिच का कन्फर्म टिकट कैंसल होता है जिसके चांस बहुत कम होते है, इससे बचने के लिए हमेशा कोसिस करे की आपका स्टेशन उस ट्रैन के रूट के सुरु में या अंत में आता हो तब आप इस वेटिंग से बच सकते हो।

RAC का मतलब क्या होता है?

RAC का मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन, इस वेटिंग में आपके टिकट को तब डाला जाता है जब उस रूट के उन स्टेशन के बिच जिस यात्री का कन्फर्म टिकट था और वो यात्रा नहीं कर रहा तो आपके टिकट को रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन मिल जाता है।

इस काटोगेरी का एक फायदा ये होता है की अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं भी होती है तो आपको एक और सह यात्री के साथ उस सीट को शेयर करते हुए यात्रा करने का मौका मिल जाता है।

RLWL का मतलब क्या होता है?

RLWL का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। ये किसी टिकट को तभी दिया जाता है जब उस रूट के दो बड़े स्टेशन के बिच का कोई छोटा स्टेशन जहा से ट्रैन बहुत कम यानि की एक्का दुक्का ही ट्रैन हो।

यह कोटा लॉन्ग रूट के इंटरमीडेट स्टेशन के बिच वाले टिकट को दिया जाता यानि के छोटे स्टेशन वाले टिकट को। यानि की इन स्टेशन का कोई कन्फर्म टिकट कैंसल होता है तो ही RLWL वाले यात्री को कन्फर्म टिकट मिलता है, क्योकि रेलवे नार्मल कैंसलेशन पे सबसे पहले rac वाले टिकट को वरीयता देती है।

उसके बाद GNWL यानि की WL वाले टिकट को फिर PQWL की बरी आती है अगर अब भी सीट बच जाये जो की अमूमन होता नहीं तो RLWL वालो का नंबर आता है।

TQWL का मतलब क्या होता है?

TQWL का मतलब होता है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट, ये तब दिया जाता है जब आप तत्काल में टिकट बना रहे हो और तत्काल में मौजूद सभी शीट का रिजर्वेशन हो चूका हो और आप उसके बाद टिकट बुक करते है तो उसके वेटिंग वाले टिकट को तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है।

तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट वाले टिकट का कन्फर्म होना बहुत ही मुश्किल होता है क्योकि अगर तत्काल वाले बुक टिकट में से कोई कन्फर्म टिकट कैंसिल होगा तभी आपके तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट की टिकट कन्फर्म होगा।

RSWL का मतलब क्या होता है?

ऊपर दिए गए वेटिंग कोटा के अलावा कई बार टिकटों पे RSWL लिखा दिख जाता है इसका मतलब होता है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट यानि की आपका बोर्डिंग स्टेशन रूट के स्टार्ट होने वाले स्टेशन या उसके पास वाला स्टेशन हो और आप ज्यादा दूर नहीं जाने वाले यानि की नजदीक के स्टेशन तक ही जाओगे तो आपको RSWL कोटा दिया जाता है।

रोड साइड स्टेशन वेटिंग का कन्फर्म होने का चांस न के बराबर ही होता है, क्योकि ऊपर वाले कोटा को कन्फर्म करते करते साडी शीट फिर से भर जाती है।

इन वेटिंग के शार्ट फ्रॉम के अलावा भी कई ऐसे शार्ट फॉर्म है जो आपने रेलवे में यात्रा करते समय कई बार देखा होगा तो आइये एक बार वो भी जान लेते है।

Read Also: ppt kaise bnaye | पावर पॉइंट पर कार्य कैसे करे ?

शार्ट फॉर्मफुल फॉर्म
NTPCNon Technical Popular Categories
 RRB Railway Recruitment Board
RLWLRemote Location Waiting List
PQWLPooled Quota Waiting List
GNWLGeneral Waiting List
TQWLTatkal Quota Waiting List
RACReservation Against Cancellation
PNRPassenger Name Record
CNFConfirmed
PRSPassenger Reservation System
ECExecutive Class
CCChair Car
ACAir Conditioned
SLSleeper
LBLower Berth
UBUpper Berth
MBMiddle Berth
SLBSide Lower Berth
SULSide Upper Berth
TDRTicket Deposit Receipt
TQTatkal Quota
ABDAcoustic Bearing Detector
 OMRSOnline Monitoring of Rolling Stock
Rail BAM Rail Bearing Acoustic Measurement
GTKM Gross Ton KM
DRF Depreciation Reserve Fund
RFID Radio Frequency Identification
APD Anti Pilferage Device
LHB Linke Hofmann Busch
ACP Alarm Chain Pulling
ARMV Accident Relief Medical Van
G & SR General & Subsidiary Rules
BFR Bogie Flat Rails/Wagon
RWF Rail Wheel Factory
DAR Discipline and Appeal Rules
LHAP Leave on Half Average Pay
CTRB Cartridge Taper Roller Bearing
CLW Chittaranjan Locomotive Works
WILD Wheel Impact Load Detector
GCC General Condition of Contracts
SOPSchedule of Powers      
SOD Schedule of Dimension      
CRIS Center for Railway Information System
NAIR National Academy of Indian Railway
RVNLRail Vikas Nigam Limited
IRCTC Indian Railway Catering and Tourism Corporation
DFCCIL Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited      
IRFC Indian Railway Finance Corporation
RCIL Railtel Corporation of India Limited
CONCORContainer Corporation of India Limited
KRCLKonkan Railway Corporation of India
RDSOResearch Development Standards Organization
IRCONIndian Railway Construction Company Limited
RITESRail India Technical and Economic Services Limited
CRISCenter for Railway Information System
DRMDivisional Railway Manager
CRSCommisioner of Railway Safety
MIMember Infrastructure
ALPAssistant Loco Pilot
TCTicket Collector
TTETravel Ticket Examiner
SSESenior Section Engineer
JEJunior Engineer
SMStation Master
IOWInspector of Works
PWIPermanent Way Inspector
BRIBridge Inspector
SPOSenior Personal Officer
CPOChief Personal Officer
CAOChief Administrative Officer

उम्मीद करता हु की आपको हमारे इस वेटिंग टिकट क्या होता है | वेटिंग टिकट के फुल फॉर्म | वेटिंग टिकट कितने टाइप के होते है? नामक आर्टिकल के माध्यम से आपके वेटिंग लिस्ट से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा। अपना सवाल आप हमसे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *